147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

एडीआर भवन में पैनल अधिवक्ताओं की कार्यशाला आयोजित

सिरसा,16 अप्रैल।

For Detailed News-


                जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजेश मल्होत्रा के दिशा निर्देशानुसार शुक्रवार को स्थानीय जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन के बैठक कक्ष में पैनल अधिवक्ताओं की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा ने की।


                मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा ने कार्यशाला में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 के फैलाव के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी अधिवक्ता इस अभियान में सहयोग करें और आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की अनुपालना का आह्वïान करें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता को प्रतिदिन अनेक लोगों से सीधे तौर पर मिलना होता है, ऐसे में वे स्वयं का भी कोविड-19 हिदायतों की अनुपालना करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने कार्यस्थल व कहीं भी बाहर जाते समय मास्क पहने तथा सामाजिक दूरी बनाएं रखें। साथ ही दूसरों को भी मास्क, सामाजिक दूरी व स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। कार्यशाला में अधिवक्ताओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं तथा उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com