*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

एक दिसंबर को सुभाष चौक पर होगा राहगिरी प्रोग्राम

सिरसा 29 नवंबर…….

एक दिसंबर को सुभाष चौक पर होगा राहगिरी प्रोग्राम

विश्व एड्स दिवस पर आमजन को किया जाएगा जागरूक

आगामी एक दिसंबर को जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के बीचों बीच स्थित सुभाष चौक पर है राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस संबंध में डीएसपी राजेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यायल में एक बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया । उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक होगा । उन्होंने यह भी बताया कि यह राहगिरी कार्यक्रम का इस बार का थीम होगा विश्व एड्स दिवस पर लोगों को एड्स जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूक करना ।अ इस अवसर पर लॉर्ड शिवा कॉलेज, राजेंद्रा स्कूल एवं ए.एन.एम स्कूल  सिरसा के विद्यार्थियों द्वारा एक जागरूकता रैली भी  इस संबंध में निकाली जाएगी और यह रैली सुभाष चौक सिरसा से शुरू होकर भगत सिंह चौक,परशुराम चौक व आर्य समाज रोड व सदर बाजार से होते हुए वापिस सुभाष चौक पहुंचेगी । डीएसपी श्री राजेश कुमार ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को नशे जैसी बुराई के खिलाफ भी जागरूक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि पुलिस व आम जनता के संबंधों को और अधिक मजबूत किया जाए । इस कार्यक्रम में रोजमर्रा की भाग दौड़ व तनावपूर्ण जिंदगी से निजात पाने के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस व जनता अपने विचार सांझा करेगी । इस अवसर पर विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा । डीएसपी राजेश कुमार कहा कि प्रोग्राम कि तैयारियों को अतिंम रुप दिया जा रहा है तथा उन्होने आमजन व सामाजिक संगठनों से भी आवाहन किया है कि वे इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सख्यां में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ।

Watch This Video Till End….