*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

उपायुक्त – स्वास्थ्य विभाग, निजि अस्पतालों व मिल्ट्री एवं पैरामिल्ट्री फोर्स के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने में सहयोग करें।

पंचकूला, 16 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने स्वास्थ्य विभाग, निजि अस्पतालों व मिल्ट्री एवं पैरामिल्ट्री फोर्स के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे जिला  प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने में सहयोग करें। 

उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में कोरोना को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में कोराना वायरस को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे है। इसके अलावा सामान्य अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हेै। उन्होंने निजी अस्पतालों को भी आईसोलेशन वार्ड की संख्या बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभाग द्वारा कोरोना को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को ऑनलाईन  प्रशिक्षण दिया गया है।

 उन्होंने कहा कि एसडीएम कालका राकेश संधू एवं सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर संयुक्त रूप से निजी अस्पतालों व पैरामिल्ट्री अस्पतालों का कल निरीक्षण करेंगें। बैठक में निजी अस्पतालों ने भी प्रशासन का भरपूर सहयोग देने की सहमति जताई। पुलिस उपायुक्त मोहित हाण्डा, एसडीएम धीरज चहल, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, नोडल अधिकारी डा. राजीव नरवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!