*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक कल पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के संबंध में जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करेंगे अध्यक्षता

-27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को चलाया जायेगा पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड
-मोबाईल टीम के माध्यम से पोल्ट्री फार्मस, ईंट-भट्ठे और झुग्गी झोपडियों में बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक

For Detailed News-

पंचकूला, 10 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक कल 11 फरवरी को जिला सचिवालय के सभागार में 27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के संबंध में जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) प्रदेश के 13 जिलों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें पंचकूला भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के तहत  27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को जिला में 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि कल आयोजित होने वाली बैठक में जिला में पोलियो खुराक पिलाने के लिये बनाये जाने वाले बूथ और मोबाईल टीमों के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की जायेगी। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, आईसीडीएस, श्रम और हरियाणा रोडवेज सहित अन्य  विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

https://propertyliquid.


उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) के तहत डिस्पेंसरी, पीएचसी और सीएचसी के साथ साथ घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी। इसके अलावा मोबाईल टीम के माध्यम से पोल्ट्री फार्मस, ईंट-भट्ठे और झुग्गी झोपडियों में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।