*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

बैठक में 96 आपराधिक मामलों पर की गई चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 16 अप्रैल उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
 श्रीमती मोनिका गुप्ता ने यह निर्देश आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
   बैठक में कुल 96 आपराधिक मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पासपोर्ट एक्ट, पॉक्सो एक्ट,  एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले शामिल है।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर संगीन मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और की गई कार्रवाही के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।

     इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, सीएमओ मुक्ता कुमार, एसीपी अजीत सिंह, प्रिंसीपल जीसीडब्लयू, जी सी रायपुररानी, जीआईटीआई रायपुररानी, जीसी कालका, डिप्टी सी एस, क्लिीनिकल साईक्लोजिस्ट, सोशल वर्कर सिविल अस्पताल, डीईटीसी, आईटीआई, गर्वंमेंट कालेज बूरावाला, डीडीपीओ, प्रिंसिपल जीपी नानकपुर, ड्रग कंट्रोल आफिसर, डिस्ट्रक्ट अटार्नी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com