Road Closed

उपायुक्त महावीर कौशिक कल 3 फरवरी को कोविड-19 टीकाकरण और कोविड उचित व्यवहार पर तीन दिवसीय मोबाइल जागरूकता अभियान की करेंगे शुरुआत

For Detailed News-

पंचकूला 2 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक कल 3 फरवरी को सुबह 11:00 बजे लघु सचिवालय, सेक्टर-1 पंचकूला से कोविड-19 टीकाकरण और कोविड उचित व्यवहार पर तीन दिवसीय मोबाइल जागरूकता अभियान की हरी झंडी दिखाकर शुरआत करेंगे।मोबाइल जागरूकता अभियान का आयोजन क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।


           इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया की बढ़ते कोविड-19 मामलों को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला पंचकूला में 3 से 5 फरवरी तक कोविड -19 टीकाकरण और कोविड  उचित व्यवहार पर एक मोबाइल जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

https://propertyliquid.


 उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के दौरान मोबाइल वाहन/वैन के माध्यम से मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का संदेश  जिले के विभिन्न क्षेत्रों, कॉलोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचाया जाएगा। कलाकारों द्वारा थीम आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सिविल सर्जन कार्यालय के सहयोग से शैक्षणिक ससंस्थानो में कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किये जायेंगे , जिसमें 15-18 वर्ष आयु वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।