IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबवाली को दी बेहतरीन परीक्षा परिणाम की बधाई

– अध्यापकों की बच्चों को ऑवर टाइम में शिक्षा देना व निरंतर मेहनत व लगन की प्रशंसा की


डबवाली, 01 सितंबर।


विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना, उनमें संस्कार का बीज रोपित करना व उन्हें सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। इन्हीं मानकों पर जिला सिरसा के खंड डबवाली का राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूरी तरह से खरा उतर रहा है। इस स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्कूल प्रशासन व बच्चों के अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापकों ने न केवल बच्चों को स्कूल टाइम में बल्कि ऑवर टाइम भी दिया जिससे स्कूल के बच्चों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। अध्यापकों की मेहनत व लगन की बदौलत ही यह संभव हो पाया है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि माता-पिता के बाद बच्चे का सबसे अधिक समय अपने अध्यापक के साथ गुजरता है, ऐसे में अध्यापक की जिम्मेवारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अध्यापकों की मेहनत की बदौलत ही स्कूल का परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में बेहद सराहनीय रहा है।


राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबवाली के प्रिंसिपल लक्ष्मण दास ने बताया कि 12वीं कक्षा में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के 168 बच्चे परीक्षा में बैठे थे तथा सभी विद्यार्थी पास हुए हैं। विद्यालय के 23 बच्चों की मेरिट आई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बच्चों द्वारा खेल, सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, पौधारोपण आदि गतिविधियों में भी भागीदारी की जाती है। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा में भी विद्यालय के बच्चों ने पिछले वर्षों की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, 10वीं कक्षा में 8 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की है।


उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भागीदारी की जाती है। उन्होंने बताया कि फुटबॉल अंडर 14 में स्कूल की टीम ने राज्य स्तर पर खेल चुके हैं। इसके अलावा जोनल स्तर बास्केटबॉल में भी स्कूल के बच्चे अपना प्रदर्शन कर चुके हैं तथा एथलेटिक्स में 100 मीटर में स्कूल का विद्यार्थी हर्ष प्रथम स्थान पर रह चुका है। सांस्कृतिक गतिविधियों में स्कूल के छात्र हरजोत सिंह ने क्लासिकल म्यूजिक वॉकल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया है। हाल ही में खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ग्रुप डांस में 9वीं से 12वीं में स्कूल के बच्चों ने द्वितीय तथा सोलो रागिणी में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। सोलो डांस में 5वीं से 8वीं के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


उन्होंने बताया कि अस्थाई तौर पर भगवान श्री कृष्णा बीएड महाविद्यालय डबवाली के प्रिंसिपल से बात की गई है, अब बीएड महाविद्यालय के बच्चे भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा सेवानिवृत अध्यापक निशुल्क सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर यह स्कूल प्रथम स्थान पर रहा है।