नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

उपायुक्त ने सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट पेपर की प्राप्ति बारे जिला खजाना अधिकारी व पोस्ट मास्टर को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सिरसा, 8 मई। 

मतदान के लिए पहुंचे 346 सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट

लोकसभा क्षेत्र सिरसा के मतदान के लिए 346 सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट पेपर प्राप्त हो चुके हैं। सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट पेपर की प्राप्ति के संबंध में आज उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने अपने कार्यालय में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सिटीएम जयबीर यादव, चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा,जिला खजाना अधिकारी नरेंन्द्र ढुल्ल, पोस्ट मास्टर कमल सिंह उपस्थित थे।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में कुल 3400 सर्विस वोटर हैं। इन सभी मतदाताओं को चुनाव आयोग के सुरक्षित वैब पोर्टल से इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स (ईटीपीबीएस) द्वारा मत पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 346 मत पत्र डाक के माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने पोस्टर मास्टर व जिला खजाना अधिकारी को आदेश दिए कि सर्विस वोटर के डाक मत पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि हर मत का प्रयोग होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है। इसलिए इन मत पत्रों की प्राप्ति के संबंध में आवश्यक सावधानी बरतते हुए आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर डाक मत पत्र 23 मई को प्रात: 7 बजे तक ही प्राप्त डाक मत पत्रों को ही मतदान के लिए वैद्य माना जाएगा। उन्होंने पोस्टर मास्टर को निर्देश दिए कि वह 23 मई को आने वाली डाक को एक घंटा पहले भिजवाने बारे पत्राचार करें, ताकि समय पर सर्विस वोटर डाक मत पत्र प्राप्त करके इन्हेें मतदान में शामिल किया जा सके। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply