लो आ गई किताबों की दुनिया पंचकूला

उपायुक्त ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में धारण करवाया दो मिनट का मौन

शहीद दिवस सशस्त्र बलों के बलिदान को याद करने और सम्मान करने का भी दिन-श्री सुशील सारवान

For Detailed

पंचकूला, 30 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिला सचिवालय के परिसर में प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण करवाया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।


उपायुक्त ने कहा कि शहीद दिवस हर भारतीय के दिल में एक विशेष महत्व रखता है। यह उन लोगों की निस्वार्थ सेवा और सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करने का दिन है, जिन्होंने देश के लिए कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस का महत्व सिर्फ अतीत को याद करने से कहीं अधिक है। यह वर्तमान और भविष्य पर चिंतन करने और यह याद रखने का दिन है कि देश की स्वतंत्रता के लिए असंख्य लोगों ने शहादत दी।
श्री सारवान ने कहा कि शहीद दिवस सशस्त्र बलों के बलिदान को याद करने और सम्मान करने का भी दिन है। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस प्रेरणा का भी दिन है। यह हमें याद दिलाता है कि एक व्यक्ति का बलिदान दूसरों को अपने देश के लिए समान बलिदान देने के लिए प्रेरित कर सकता है।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com