*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

उपायुक्त ने बारिश के कारण 3 सितंबर को चारों ब्लाॅकों स्कूलों में अवकाश रखने के दिए निर्देश 

भारी बारिश व जलभराव के कारण 3 सितंबर को मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

बरवाला ब्लाॅक के 44, पिंजौर के 92 व  रायपुररानी के 16 स्कूल बारिश के करण 3 सितंबर 2025 को रहेंगे बंद 

For Detailed

पंचकूला, 2 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिला पंचकूला के चारों ब्लाॅक मोरनी, बरवाला, पिंजौर व रायपुररानी के स्कूलों की   03.09.2025 को छुट्टी रहेगी।

उन्होंने बताया कि मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे।

 बरवाला के 44  स्कूल, पिंजौर के 92 सरकारी स्कूल, रायपुररानी के 16 सरकारी स्कूल बारिश और जलभराव के कारण अवकाश रहेगा

https://propertyliquid.com