*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*उपायुक्त  ने पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पीला कर किया जिला में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अभियान का शुभारंभ*

*जिला में 3 मार्च से 5 मार्च तक चलाया जायेगा अभियान*

*उपायुक्त ने अभिभावकों से  0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का किया आह्वान*

 *अभियान के तहत जिला में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 62,835 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का रखा गया है लक्ष्य*

*पहले दिन 40,073 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा*

For Detailed

पंचकूला मार्च 3:  उपायुक्त श्री सुशील सारवान  ने रविवार को जिला में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अभियान का शुभारंभ अर्बन हैल्थ सेंटर, सेक्टर-16 पंचकूला में लगाए गए पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पीला कर किया । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थी। यह अभियान 3 से 5 मार्च तक चलाया जायेगा।  

  उपायुक्त  ने कहा की पड़ोसी देशों में पोलियो के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं , इसलिए एहतियात के तौर पर बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार पिलाना आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करी की वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलवाएँ ।पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थय विभाग के साथ-साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शून्य से पांच वर्ष  ( 0 से 5 वर्ष) के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की वैक्सिन की डोज़ मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें । 

     इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन, डॉ ललिता, संस्था प्रभारी, डॉ ईशा अर्बन नोडल अधिकारी के साथ-साथ कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। स्थानीय पार्षदों, सरपंचो, व पंचो ने भी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो व डिस्पेंसरियों पर चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में लगाए गए पोलियो बूथ से बच्चों को दवा पीला कर अभियान का शुभारंभ किया ।

     सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया की इस अभियान के दौरान जिले  में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 62835 (ग्रामीण-40340, शहरी-22495) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 433 (ग्रामीण-323, शहरी-110) तय बूथ, 35 (ग्रामीण-30, शहरी-5) मोबाइल टीमें और 16 (ग्रामीण-15, शहरी-1) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है।  बस स्टैंड, रेल्वे प्लेटफार्म व हाई रिस्क एरिया जैसे ईंट भट्ठे, निर्माण क्षेत्र, घुमन्तू परिवार आदि के लिए अलग से टीमें बनाई गई है । 

    उन्होंने बताया की इस अभियान में लगभग 1500 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयंसेवकों, आंगनवाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) द्वारा भाग लिया जा रहा है। यह अभियान और दो दिनों के लिए, डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा जो बच्चे दौर के पहले दिन के दौरान तय बूथ पर छुट गये है उन्हें घर-घर जाकर टीमों द्वारा दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को हर बार पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलायें।  

       डॉ मीनू सासन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया की रविवार को अभियान के पहले दिन जिले में 40073 बच्चों को (ग्रामीण क्षेत्र-29039, शहरी क्षेत्र-11034) पोलियो की दवा पिलाई गई है । अभियान का पहला दिन जिला स्तर के उच्च अधिकारीयों, स्वास्थ्य अधिकारीयों, सुपरवाइजर की देख रेख में किया गया व अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित पोलियो बूथों, मलिन बस्तियों, ईंट के भट्ठों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से छुट न जाए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें और पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में अपना योगदान दें । पोलियो एक संक्रामक रोग है जो पोलियो विषाणु से मुख्यत: छोटे बच्चों में होता है । यह बीमारी बच्चें के किसी भी अंग को जिंदगी भर के लिए कमजोर कर देती है । बचाव ही इस बीमारी का एक मात्र उपाय है।

https://propertyliquid.com