पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे - तरुण भंडारी

उपायुक्त ने झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को किया रवाना

-हजारो कृष्ण भक्तों ने जय श्री कृष्णा के नारे लगाते हुए पंचकूला को बनाया गीतामयी

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसंबर- तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती के उपलक्ष्य में आज पंचकूला सेक्टर-2 के मंदिर से जिला प्रशासन व श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव भी उपस्थित थी। 

उपायुक्त ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने धर्म की जीत के लिए अधर्मियों का नाश कर विजय पायी। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा पंचकूला के सेक्टर-2 मंदिर से शुरू होकर सेक्टर-4, 11, 10, 9 व सेक्टर 8 से होती हुई गीता चैक पर सम्पन्न हुई। पूरा पंचकूला गीता के श्लोकाच्चरण और श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गीतामयी हो गया। सेक्टर निवासी जय श्री कृष्णा के नारे लगाते, भजन गाते हुए माथे पर श्री कृष्णा को तिलक लगाकर शोभायात्रा के पीछे पीछे चल रहे थे। गीता चौक पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने यात्रा के नोडल अधिकारी एसडीएम गौरव चौहान, एसडीएम कालका राजेश पुनिया व नगराधीश विश्वनाथ ने गीता चौक पर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन व श्री कृष्ण कृपा परिवार ने जिलावासियों को हजारो की संख्या में गीता की छोटी प्रतियां, गीता सार पर आधारित पुस्तक वितरित की और गीता के श्लोको के कार्ड वितरित किए। 

उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में श्री कृष्ण-राधा की रथ पालकी व कलाकारों ने अपनी कलाओं के जौहर दिखाए। हजारों श्री कृष्ण भक्त भजन गाते हुए इस यात्रा में अपनी उपस्थित दर्ज करवायी और जिले को गीतामयी बना दिया। इस अवसर पर गीता जयंती समारोह पर गीता चौक पर आरती गाकर गीता जयंती समारोह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा परिवार के सदस्यों में राकेश गोयल, धर्मपाल सिंगला, दीपक लूथरा, वृषभान गर्ग, विकी जिंदल, रिम्पी, प्रवीण, मुकेश बंसल, विनीत जैन, विकास गोयल, नरेश सिंगला, मक्खन, दिनेश गुप्ता,  श्यामलाल बंसल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

https://propertyliquid.com

h