*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

उपायुक्त ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

बैठक में रखी गई 12 शिकायतों में से अधिकतम का मौके पर ही किया निपटान

शेष शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज लोक निमार्ण विश्राम गृह, सैक्टर-1 में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने बैठक में रखी गई 12 शिकायतों में से अधिकतम का मौके पर ही निपटान किया और शेष शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा और मेयर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित रहे।

गांव बुर्ज कोटियां में बरसात की वजह से सरकारी स्कूल की दीवार गिरने की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यालय से तालमेल कर  11 लाख 3 हजार 125 रूपये का एसटिमेट पास करवाने के निर्देश दिए ताकि स्कूल की चार दीवारी का  निर्माण शीघ्र अति शीघ्र करवाया जा सके। उपायुक्त ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि फंड की कोई कमी नही है और शीघ्र ही स्कूल की चारदीवारी का निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा।

मनसा देवी कांपलैक्स सैक्टर- 5 में स्थित मार्किट की एससीओ नंबर 1 से 17 तक आने के लिए हरियाणा से सीधा रास्ता उपलब्ध करवाने की मांग पर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने नगर एंव ग्राम योजनाकार विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों, रोड सेफटी समिति, संबंधित मार्किट और कष्ट निवारण समिति के सदस्यों की 6 सदस्यीय समिति बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि यह समिति रास्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में शीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

गांव अलीपुर में एचएसआईआईडीसी द्वारा प्लाटॅ अधिग्रहण की एवज में किसी अन्य स्थान पर प्लाटॅ दिए जाने के मामले में उपायुक्त ने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए ताकि लोगों की समस्या का शीघ्र अति शीघ्र समाधान हो सके। सूरजपुर निवासी राजेंद्र सिंह द्वारा खरीदे प्लाटॅ की रजिस्ट्री और इंतकाल करवाने के बावजूद  नाम जमाबंदी में दर्ज न होने के मामले में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को  आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत मल्लाह के अंतर्गत आने वाले गांव धामसू में कम वालटेज की समस्या पर उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि गांव में 3 फेज सप्लाई वायर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब गांववासियों
को बिजली आपूर्ति से संबंधित कोई समस्या नही है।

गांव बागवाली में 2 में से 1 टयूबवैल कार्यरत होने की वजह से पीने के पानी की पूर्ण आपूर्ति न होने की शिकायत पर जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि दूसरा टयूबवैल लगाया जा चुका है और आज गांव बागवाली में दोनो टयूबवैल सुचारू रूप से चल रहे हैं। गांव में पीने के पानी की कोई समस्या नही है।

इस अवसर पर नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लांबा, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकंात कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश जागृति, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान , एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मानव मलिक, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप, कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com