उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने किया जिला सचिवालय स्थित कार्यालयों का निरीक्षण
पंचकूला 22 फरवरी।
उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने जिला सचिवालय में स्थित सभी कार्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने कार्यालयों में सफाई पर और बेहतर ध्यान दें ताकि सचिवालय में अच्छी सफाई व्यवस्था बनी रहे।
उपायुक्त ने एसडीएम कार्यालय में स्थित अंत्योदय सरल केन्द्र, सीम विंण्डों का निरीक्षण करते हुए कहा कि केन्द्र के माध्यम से सभी विभागों की सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ आॅनलाईन देने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान कार्यालय में भी विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने तहसील कार्यालय का भी जायजा लिया और कार्यप्रणाली बारे में जानकारी ली। उन्होंने राजस्व, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आबकारी एवं कराधान का भी निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित मीडिया सैंटर का भी अवलोकन किया और उसमें दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर जिला मुख्यालय पर प्रैस के लिए मीडिया सैंटर स्थापित किए हुए है जिनका स्थानीय पत्रकार लाभ उठा रहे है।
इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम कालका रिचा राठी, नगराधीश गगनदीप, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एम एल गर्ग, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सरोज, डीआईओ सतपाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!