*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

उपायुक्त के आदेशानुसार सरकारी कार्यालयों में चलाया गया चैकिंग अभियान

  • नगराधीश ने डीएफएसई कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित स्टॉफ की रिपोर्ट उपायुक्त को आगामी कार्यवाही के लिए भेजी
  • नियम सभी के लिए समान है, सभी अधिकारी व कर्मचारी ठीक 9 बजे कार्यालय पहुंचना करें सुनिश्चित- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 11 सितंबर। पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान के दिशा-निर्देशों की पालना में आज नगराधीश राजेश पूनिया ने प्रातः लगभग 9ः15 बजे सेक्टर- 2 पंचकूला स्थित खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रण विभाग में छापेमारी करते हुए स्टॉफ की उपस्थिति को लेकर चेकिंग की। इस दौरान 17 में से 13 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसे लेकर उपायुक्त द्वारा अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिला में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर आने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इन आदेशों की पालना सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय के अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों में नियमित रूप से चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। सभी जिला कार्यालयों के प्रमुखों को पहले ही अपने कार्यालयों में 9 बजे उपस्थित होने के लिए आदेश दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद भी यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होना तय है। उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए समान है और नियमों की अवहेलना करने वालों से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। ऐसे मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्ययोजना तैयार की गई है।

गौरतलब है कि नगराधीश राजेश पूनिया आज प्रातः करीब 9ः15 बजे अचानक जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विभाग में पहुंच गए। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी सीट से गैर हाजिर मिलें। इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए नगराधीश ने मौके पर अनुपस्थित स्टॉफ की गैर हाजिरी लगाते हुए उपायुक्त के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उपायुक्त द्वारा कार्यालयों में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ठीक 9 बजे उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमानुसार अनुपस्थित स्टॉफ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

https://propertyliquid.com