City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त की अध्यक्षता में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

उपायुक्त ने जांच प्रक्रिया में तेजी लाकर मामलों का जल्द से जल्द निपटान करने के दिए आदेश

For Detailed

पंचकूला, 23 मई उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने यह निर्देश आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक ने उपायुक्त को विस्तार से संगीन आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी दी। बैठक में कई आपराधिक मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पासपोर्ट एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले शामिल है।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर संगीन मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और की गई कार्रवाही के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।

     इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, सीएमओ मुक्ता कुमार, डिस्ट्रक्ट अटार्नी मनोज कुमार, प्रिंसीपल जीसीडब्लयू, जी सी रायपुररानी, जीआईटीआई रायपुररानी, जीसी कालका, डिप्टी सी एस, क्लिीनिकल साईक्लोजिस्ट, सोशल वर्कर सिविल अस्पताल, डीईटीसी, आईटीआई, गर्वंमेंट कालेज बूरावाला, डीडीपीओ, प्रिंसिपल जीपी नानकपुर, ड्रग कंट्रोल आफिसर, सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com