*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपमंडल अधिकारी ने ड्रेनेज और रोड का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 20 जून- उपमंडल अधिकारी (ना.) पंचकूला श्री चंद्रकांत कटारिया ने ड्रेनेज और सड़कों का निरीक्षण किया गया। श्री कटारिया द्वारा सिंचाई विभाग की बाढ़ से राहत देने के कार्यों पर भी निरीक्षण किया गया और पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द अपना कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपमंडल अधिकारी ने जेई एमसी, जेई सिंचाई, एसडीओ पीएमडीए, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई के अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से मानसून आने से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने राजीव कॉलोनी में ड्रेनेज का इंस्पेक्शन लिया तथा संबंधित अधिकारियों को ड्रेनेज को जल्द से जल्द साफ करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा एसडीएम ने एमडीसी सेक्टर-19, सुखना चैक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गांव टीबी, बूंगा, मीरपुर, का बाढ़ को रोकने के सिंचाई विभाग द्वारा डंगा लगाने  को लेकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को जरूरत की जगह पर तुरंत डंगा  लगवाने के निर्देश दिए व जहां पर डंगे लगे हुए है, उनको भी अपडेट करने के, उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसी किस्म की कौताही की गुंजाइश नहीं है।

https://propertyliquid.com