*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

इग्नू से डीईसीई कर बनाएं क्रेच, प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी, नर्सरी स्कूल में अपना करियर: डॉ धर्म पाल

इग्नू में दाखिलों की अंतिम तिथि 31 जुलाई : डॉ धर्म पाल

पंचकूला, 28 जुलाई

For Detailed


इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन(डीईसीई) कोर्स उन लोगों के लिए है जो अर्ली चाइल्डहुड केयर इंडस्ट्री के बारे में अपने ज्ञान और स्किल को बढ़ाना चाहते है। डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन कोर्स छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से इस क्षेत्र के बारे में विस्तृत से सिखाता है।  इग्नू विश्वविद्यालय में डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम भी में मान्यता बोर्ड से 12वी पास किया होना चाहिए। प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा में डिप्लोमा प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए निरंतर ज्ञान और कौशल उन्नयन के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

उन्होंने बताया कि यह एक अनूठा समग्र पैकेज है जो शिक्षार्थी को छोटे बच्चों (अर्थात् जन्म से लेकर 6 वर्ष की आयु तक के बच्चों) के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार करता है और यह उन लोगों के लिए रुचिकर होगा जो विभिन्न प्रकार के जन्म से लेकर छह आयु वर्ग के बच्चों के साथ काम कर रहे हैं। क्रेच, प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी कक्षाएं, नर्सरी स्कूल, आंगनवाड़ी और बालवाड़ी जैसी सेटिंग्स; ऐसे प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा केंद्रों का प्रबंधन करने वाले; छोटे बच्चों के विकास के बारे में जानने में रुचि रखने वाले माता-पिता और अन्य लोग।यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए सबसे बेहतर है जो छोटे बच्चो को शिक्षित करने में रूचि रखते है, भारत में चाइल्ड एजुकेशन क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास हो रहा है तो अगर आप भी एलिमेंट्री स्कूल के बच्चो को पढ़ाने में रूचि रखते है और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो यह कोर्स एक बेहतर विकल्प साबित होगा। इग्नू से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट  ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते है। इग्नू के सभी lपाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इग्नू में दाखिलों के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है

https://propertyliquid.com