उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

आश्विन नवरात्र के अवसर पर श्री मात मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा सास्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 6 अक्टूबर- आश्विन नवरात्र के अवसर पर श्री मात मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा सास्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चण्डीगढ़ की चीफ पोस्ट मासटर जनरल श्रीमती रंजु प्रसाद ने अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सरोबार कर दिया।

उन्हांेंने -बड़ी देर भई नंदलाना तेरी राह तके बृजबाला और एक राधा एक मीरा दोनो ने श्याम को चाहा गाकर माहौल को कृष्णमय कर दिया। उन्होंने- आए नवरात्रे, मईया की आरती उतारूं रे भेंट गाकर माता मनसा देवी के चरणों में अपनी हाजरी लगाई। श्रद्धालुओं ने मुक्त कंठ से उनके भजनों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से 21 अक्टूबर को मतदान करने की भी अपील की। इस अवसर पर धर्मवीर सेवानिवृत आईएएस, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  एम.एस. यादव, सदस्य संदीप गुप्ता, सत्यनारायण वर्मा तथा पवन गुप्ता भी उपस्थित रहे। 


Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply