SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

आयुष्मान भव अभियान  के तहत पीएचसी  मोरनी में एम.एम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइन्स  व रिसर्च सदोपुर  के सहयोग से  मेगा हैल्थ कैंप का किया गया आयोजन

पंचकूला अक्तूबर 5:  आयुष्मान भव अभियान  के तहत आज पीएचसी  मोरनी में एम.एम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइन्स   रिसर्च सदोपुर  के सहयोग से  मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया ।

call 9914976044


इस हैल्थ मेले मे एनसीडी ,बाल चिकित्सा, डेंटल, ओरथों , आँख ,नाक कान गला ,मेडिसिन ,स्त्रीरोग, चर्म रोग  टीकाकरन, डेंगू , वेक्टर बोर्न डिजीज, अनीमया मुकत भारत , एड्स ,निरोगी हरियाणा ,चिरायु कार्ड, ,सर्जरी  ,मनोरोग के चिकित्सकों द्वारा आए हुए लोगों की जांच की गई व उनको दवाइयाँ दी ।
 हैल्थ मेले मे बाल चिकित्सा के 50 , डेंटल के 24,ओरथों  के 30, आँख के 39 ,नाक कान गला के 25,मेडिसिन के 65 ,स्त्रीरोग के 26 , चर्म रोग के 45 मरीजों की जांच की गयी  व  दवाइयाँ दी गयी।  इस कैंप मे 214 लैब  के टेस्ट, एक्स रे 39  व 32 मरीजों की ईसीजी की गयी । इसके अलावा लोगों को डेंगू के रोकथाम के लिए जागरूक की गया । इस कैंप मे लगभग 304  लोगो ने हेल्थ कैंप मे मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया ।
 इस मोके पर सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार , एसएमओ डॉ.राजीव नरवाल , पीएचसी मोरनी इंचार्ज डॉ. सागर जोशी  ,डॉ. शिल्पा के  साथ मोरनी  पीएचसी का  स्टाफ व   एम.एम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइन्स  व रिसर्च सदोपुर  की  मेडिकल टीम मोजूद थे।