IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

आयुर्वेद वर्तमान समय की आवश्यकता और इसकी बढ़ती लोकप्रियता स्वास्थ्य सेवा के लिए कारगर – चंद्रकांत कटारिया

For Detailed

पंचकूला, 2 फरवरी – एस डी एम चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि आयुर्वेद वर्तमान समय की आवश्यकता और इसकी बढ़ती लोकप्रियता स्वास्थ्य सेवा के लिए बहुत ही कारगर है।
एस डी एम चंद्रकांत कटारिया आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा निर्देशानुसार बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा कैम्प के उद्घाटन अवसर पर नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में श्री सिद्धिविनायक मंदिर, सैक्टर 26, लगाए गए शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा, होम्योपैथिक चिकित्सा, पंचकर्म चिकित्सा एवं योग के बारे में अवगत करवाया गया।

शिविर का शुभारंभ एस०डी०एम० श्री चंद्रकान्त कटारिया ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा आयुष पद्धति को जनसाधारण के पास पहुँचाने के लिए अधिक से अधिक सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में डा० चित्रलेखा, ए०एम०ओ०, पंचकर्मा विशेषज्ञा द्वारा पंचकर्म चिकित्सा पद्मति से, डा० नमिता घई ए०एम०ओ०, डा० प्रीति ए०एम०ओ० व डॉ० श्रुति ए०एम०ओ० ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्मति से तथा डॉ० वसुधा एच०एम०ओ० व डॉ० मोनिका माटा एच०एम०ओ० ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्मति से रोगियों की जांच की गई।

कैम्प में सचिन, योग प्रशिक्षक व अरूण, योग सहायक द्वारा विभिन्न बिमारियों में उचित योगासन करने के बारे में भी जागरूक किया गया। इस कैंप में 205 रोगियों की जांच की गई एवं रोगियों को निःशुल्क आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाईयों का वितरण भी किया गया।

इस कैम्प में आने वाले रोगियों की निःशुल्क शुगर, बी०पी० इत्यादि की जॉच की गई तथा चिकित्सकों द्वारा ऋतुओं के अनुसार उचित खान-पान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

https://propertyliquid.com