आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

आयुर्वेदिक औषधियां से बढती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, कोरोना से बचाव में सहायक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 17 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि आयुर्वेदिक औषधियों से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाती है। इसलिए औषधियां व्यक्ति की रक्षा कवच बनकर कोरोना महामारी से बचाव में सहायक हैं। कोरोना महामारी में औषधियों का महत्व और भी अधिक बढ गया है।


आमजन को संक्रमण से बचाव के दृष्टिïगत आयुष विभाग द्वारा कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है। विभाग अब तक 79 हजार 16 से व्यक्तियों को आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण कर चुका है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन पद्धति है। आयुर्वेदिक औषधियों के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाई जा सकती है तथा संक्रमण से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है। इसलिए आमजन आयुष विभाग की सलाह अनुसार आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन अवश्य करें। आयुष विभाग की ओर से औषधियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करें। मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कोरोना से बचाव संबंध में उपायों व सावधानियों के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। बार-बार हाथों को धोते रहें, स्वयं भी सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।


कोरोना से बचाव के लिए ये अपनाएं औषधीय उपाय :


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गिरीश चौधरी ने बताया कि औषधियों के सेवन से शरीर में संक्रमण जनित रोगों से लडऩे की शक्ति बढ़ती है, जिससे रोगों से बचने की संभावनाओं को बल मिलता है। उन्होंने बताया कि लोग कोष्ण जल का सेवन करें। एक कप पानी में 5एमएल अदरक का रस मिला कर गरारे करें। एक कप दूध में 1/2 चम्मच हल्दी मिला कर दिन में 1-2 बार सेवन करें। घर में उपलब्ध किसी भी तेल की 2-2 बूंद नाक में डालें। धनिया, जीरा, सौंफ लहसुन इत्यादि का सेवन करें।