*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

आयुक्त विनय सिंह व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने किया ड्रेनों का निरीक्षण

सिरसा, 2 जून।

आयुक्त विनय सिंह व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने किया ड्रेनों का निरीक्षण

For Detailed News-

बाढ़ से बचाव प्रबंधों के तहत ड्रेनों की सफाई तथा रिंग बांधों को मजबूत करने के दिए आदेश


              हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने मंगलवार को बाढ़ बचाव प्रबंधों के तहत भावदीन व ढाणी रामपुरा में रंगोई खरीफ चैनल तथा गांव तरकांवाली व शाहपुरिया में हिसार घग्घर मल्टीपर्पज चैनलों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज, डीडीपीओ राजेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग आत्मा राम भांभू, तहसीलदार श्रीनिवास, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग सतीश जनेवा व नरेश भोला, बीडीपीओ व एससीपीओ आदि साथ रहे।

https://propertyliquid.com/


              आयुक्त विनय सिंह ने निर्देश दिए कि ड्रेन की अच्छे तरीके से सफाई करवाई जाए पानी बहाव की क्षमता बढ सके। इसके अलावा झाडिय़ों / घास को कटवाया जाए और जहां पर भी कटाव दिखाई देता है, बरसाती मौसम से पहले उसे ठीक करवा कर मजबूत बनाया जाए। इसके लिए समय-समय पर सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारी अपने क्षेत्र में तटबंधों के मुरम्मत कार्यों का भी स्वयं निरीक्षण करें।


              इस दौरान आयुक्त विनय सिंह ने रंगोई खरीफ चैनल व हिसार घग्घर मल्टीपर्पज चैनल में चल रहे सफाई कार्य का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जहां भी आवश्यकता हो उन स्थानों पर तुरंत मिट्टी डलवाएं और बांध को मजबूत रखें, अगर इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि समय रहते उन दिक्कतों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि गांव बणी के आसपास घग्घर नदी के उपरी तटबंधों को मजबूत किया जाए।


              इससे पूर्व स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में विभिन्न 13 प्वाईटों पर जहां बारिश के समय जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है, उसके लिए समय रहते पंप सैटों की समुचित व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बारिश के समय अधिक समय तक जलभराव न हो। इसके लिए नजदीकी ड्रेनों की सफाई व्यवस्था करवा ली जाए। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शहर में नालों की सफाई करवाएं तथा 20 जून तक रिपोर्ट दें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!