IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

आपदा में अहम भूमिका निभाएंगे आपदा मित्र- रेनु फुलिया,आयुक्त, अम्बाला

For Detailed

 पंचकूला मार्च 22: भारतीय रैड क्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा द्वारा लक्ष्मी भवन धर्मशाला, माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय रैड क्रॉस आपदा मित्र डिजास्टर रिस्पांस ट्रेनिंग कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया ।
      कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेनु फुलिया ,मंडल आयुक्त अम्बाला  विशिष्ट अतिथि श्री सुशील सारवान, उपायुक्त पंचकूला द्वारा शिरकत की गई।
       कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रेनु फुलिया ने इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम की  प्रशंसा की और इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव भी सांझे किए और विभाग की तरफ से सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।विशिष्ट अतिथि श्री सुशील सारवान उपायुक्त पंचकूला द्वारा जुलाई महीने में आई बाढ़ के दौरान रेड क्रॉस द्वारा  आमजन को पहुंचाई गई सहायता के लिए  प्रशंसा की।
 गौरतलब है की प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या में हरियाणा का प्रथम स्थान है। पिछले वर्ष में सीपीआर के विशेष मुहिम चलाई गईं जिसके माध्यम से 66124 लोगो को प्रशिक्षण दिया गया।
     इस अवसर पर डॉ. मुकेश अग्रवाल, महासचिव, भारतीय रैड क्रॉस समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया और रैड क्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों एवं उपलब्धियों को सांझा किया।
      उन्होंने कहा की जूनियर रेड क्रॉस, यूथ रैड क्रॉस वॉलिंटियर को रैड  क्रॉस शिविरों के माध्यम से फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग की ट्रेनिंग , रक्तदान,  सड़क सुरक्षा , अंगदान, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन व नशा मुक्ति आदि विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है । इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ आदि में रैडक्रॉस के स्वयंसेवक हमेशा अपना योगदान देते हैं, उन्होंने   सभी प्रतिभागीयो से अनुरोध किया कि प्रत्येक आपदा मित्र अपने अपने स्थान पर 100 स्वयंसेवक बनाकर तैयार करगे ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वे प्रशिक्षित स्वयंसेवक काम कर सके । ये प्रशिक्षित वॉलिंटियर किसी भी आपदा में न केवल हरियाणा बल्कि सम्पूर्ण भारत में अपनी सेवाओं के लिए तत्पर रहेंगे। वाइस चेयरपर्सन डॉ. सुषमा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को  शिविर में आने पर शुभकामनाएं दी और रैड क्रॉस से जुड़े रहने के लिए आह्वान किया।
     कार्यक्रम के अंत में संयुक्त सचिव, अनिल कुमार जोशी ने आपदा से संबंधित अपने अनुभव सांझा किए और आपदा मित्रों को प्रेरित किया कि वे यहां बेहतर प्रशिक्षण लेकर  जिला  रैड क्रॉस शाखाओं के साथ जुड़कर समाज के लिए बेहतर कार्य करें। उन्होंने मुख्य अतिथि महोदय का धन्यवाद किया कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर  प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और उनका उत्साह वर्धन किया।  उन्होंने आपदा प्रबंधन के बारे में अपने अनुभव सांझे किये ।  
   इस मौके पर शिविर निदेशक रविंद्र कुमार द्वारा प्रतिभागियों को अपने-अपने जिलों में आपदा मित्र तैयार करने के लिए प्रेरित किया।
    इस अवसर पर  सौरभ धीमान प्रोजेक्ट ऑफिसर  , आपदा प्रबंधन व  राजा शाखा चंडीगढ़ से रामाशीष मंडल संजीव धीमान, रोहित शर्मा, विजय कुमार, दीपक नाशा,)  अनुपम , मीनाक्षी खन्ना, रमेश चौधरी,  सरबजीत सिंह, सुनील पहाड़िया, सौरभ धीमान, प्रोजेक्ट ऑफिसर आपदा प्रबंधन पंचकूला,  चंद्रपाल, कृष्ण कुक्कड़, हरियाणा  रैड क्रॉस के अधिकारी , विभिन्न जिलों से आए  116 प्रतिभागी व अन्य गण मान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com