आज शाम तेज आंधी-बारिश : मध्य प्रदेश

भोपाल: राजधानी में दो दिन में ही दिन और रात के तापमान में तूफानी बदलाव आ रहा है। 48 घंटे में यहां अधिकतम तापमान करीब 8 डिग्री तो न्यूनतम 5 डिग्री से अधिक बढ़ गया है। इससे मंगलवार को दिन में हल्की गर्मी का अहसास रहा।

रविवार तक यहां दिन अौर रात में सर्द हवाओं के कारण तेज सर्दी ने लोगों की परेशान किया। मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार दोपहर बाद से मौसम के मिजाज में बदलाव शुरू हो सकता है, जिससे रात में तेज हवाओं के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।

गुरुवार को राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन के समय ही बारिश और ओले गिरने की प्रबल संभावना है। रविवार को यहां दिन का पारा 23 डिग्री के करीब था, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था। मंगलवार को 31.4 डिग्री रहा, यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक हो गया है। रात का पारा 6 डिग्री से बढ़कर 10.6 डिग्री पर पहुंच गया है। अगले 24 घंटे में तापमान में कमी के ज्यादा उम्मीद नहीं है।मंगलवार को शहर के पारे में एक ही दिन में 5.1 डिग्री की बढ़त हो गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री के करीब था, जो मंगलवार को 31.4 डिग्री पर पहुंच गया। इससे दिन में मामूली गर्मी का अहसास रहा। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एके शुक्ला के अनुसार हवाओं में बदलाव और धूप में तेजी के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply