*MC Chandigarh conducts Har ghar Tiranga Har ghar Swachhata rally in Sector 44, Chandigarh*

आईटीआई के चयन में छात्रों की मदद करेगा स्टार रेटिंग पोर्टल : प्राचार्य लाल चंद

सिरसा, 11 सितंबर।


                  सरकार द्वारा युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इच्छुक विद्यार्थियों के हितों को ध्यान मेंं रखते हुए आईटीआई स्टार रेटिंग पोर्टल लांच किया गया है। आईटीआई रेटिंग पोर्टल गत 4 सितंबर को कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूल चंद शर्मा ने लांच किया था।

For Detailed News-

                 यह जानकारी देते हुए प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा लाल चंद रिवाडिय़ा ने बताया कि आईटीआई स्टार रेटिंग पोर्टल का उद्देश्य प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आईटीआई के लिए चयन करते समय इच्छुक उम्मीदवारों की मदद करना है। यह पोर्टल कई मापदंडों जैसे प्लेसमेंट, ट्रेनर्स और मशीन की उपलब्धता, पास प्रतिशत और औद्योगिक कनेक्ट के आधार पर आईटीआई को रैंक करता है और भावी छात्रों को अपने जिले में व बाहर के आईटीआई की तुलना करने का विकल्प भी प्रदान करता है। ऐसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जहां ड्यूल सिस्टम ऑफ  ट्रैनिंग (डीएसटी) के ट्रैड्स चल रहे है, उन्हें अतिरिक्त पॉइंट्स दिए गए है ताकि वे इसे और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने बताया कि ड्यूल सिस्टम ऑफ  ट्रैनिंग (डीएसटी) छात्र को अपनी ट्रेनिंग के दौरान ही उद्योग में काम करने का अवसर देता है। ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रैनिंग में एडमिशन लिए हुए छात्र एक निर्धारित समय तक आईटीआई में थ्योरिटिकल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं तथा शेष समय उद्योगों में नवीनतम मशीनों पर प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रैनिंग के माध्यम से आईटीआई को अधिक उद्योगों को अपने साथ जोडऩे और छात्रों की प्रतिभा को निखारने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में व्यवसाय वैल्डर तथा कारपेंटर एक वर्षीय कोर्स के एक-एक यूनिट का ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रैनिंग स्कीम के अंतर्गत सत्र 2020-21 में दाखिला होगा।

https://propertyliquid.com/