*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

आंबेडकर जयंती पर पहली बार राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा, शाम-ए-अम्बेडकर

संविधान के प्रति सजगता  हेतू रन फोर अंबेडकर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 13 अप्रैल – डा. भीमराव अम्बेडकर जंयती के पावन अवसर पर 14 अप्रैल को शाम ए अम्बेडकर मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सांय 5 बजे आयोजित मुशायरा में हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग डा. डी सुरेश मुख्य अतिथि होंगे। पंचकूला के एसडीम चन्द्रकांत कटारिया, पूर्व विधायक लहरी सिंह, सेवानिवृत मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग सरदार हरपाल सिंह, सेवानिवृत मुख्य महाप्रबंधक हैफेड आर पी साहनी बतौर विशिष्ठ अतिथि भाग लेंगे।

भारत रत्न डॉ बीआर अम्बेडकर सभा द्वारा पंचकूला में बाबा साहेब की जंयती पर पहली बार राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा करवाया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के रचनाकार एवं कलाकार भाग लेंगे। इनमें शम्स तबरेज, डा. जिया टांकी राजस्थानी, दिल्ली से अना देहलवी, डा. संगीता शर्मा, राशि श्रीवास्तव, शीनू वालिया, डा. जितेन्द्र प्रवाज, मध्य प्रदेश से नरेश बाबू बोध व सुखविन्द्र नियाणा कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।  
इसके अलावा एनडी हरियाणा हिसार की म्यूजिकल पार्टी भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाएगी। कार्यक्रम को लेकर सभा के प्रधान जयबीर रंगा, वरिष्ठ उप प्रधान डॉ. रब्बान आलम, महासचिव सलीम अली, प्रेस सचिव राजेश कुमार, लखविंदर सिंह, सोहन लाल, बलबीर सिंह, रामकुमार, रविंदर कुमार सहित कई पदाधिरियों ने बैठक का आयोजन कर तैयारियों को लेकर डयूटी लगाई।

उन्होंने नागरिकों से इस राष्ट्रीय स्तर के मुशायरा कार्यक्रम में भाग लेकर भरपूर लाभ उठाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में साहित्यिक संस्था काव्य कदम के कवियों एवं रचनाकारों द्वारा भी शानदार रचनाओं की प्रस्तुति दी जाएगी। सभा द्वारा लोगों में संविधान के प्रति सजगता और जागरूकता फैलाने के उद्वेश्य से रन फोर अंबेडकर का भी आयोजन किया गया। इसमें सैंकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर बाबा साहब को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। इसके अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों के  स्वास्थ्य की जांच की गई।  

https://propertyliquid.com