*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अश्विन नवरात्र मेला के दूसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 25 लाख 31 हजार 704 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख तीन हजार 600 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।

पंचकूला, 30 सितंबर-

अश्विन नवरात्र मेला के दूसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 25 लाख 31 हजार 704 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख तीन हजार 600 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि दूसरे नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा सोने के 15 तथा चांदी के 115 नग दान स्वरूप श्री माता मनसा देवी तथा काली माता के चरणों मे अर्पित किए गए। इसके अलावा यूएस के 41, कैनेडा के 65 डॉलर तथा 15 पोंड भी दान में चढ़ाये गए। 

उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला के दूसरे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 23 हजार 600 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 12 लाख 76 हजार 953 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। उन्होंने बताया कि आज दूसरे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 7 व चांदी के 33 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके साथ ही कैनेडा के 5 डाॅलर भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply