IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

*अवैध खनन पर सख्ती: उपायुक्त ने फ्लाइंग स्क्वायड को दी निरंतर छापेमारी की हिदायत*

*15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश*

For Detailed

*अप्रैल से सिंतबर 2025 तक अवैध खनन में संलिप्त 220 वाहनों को किया जब्त, 1 करोड 41 लाख 36 हजार 850 रूपये का जुर्माना वसूला और 8 एफआईआर की दर्ज*

पंचकूला, 8 अक्तूबर : उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड को संभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से छापेमारी करने और हर 15 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन की कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (खनन) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। वर्तमान में जिले में कुल 6 माइनिंग साइट्स आबंटित हैं, जिनमें से 2 कालका और 4 पंचकूला में स्थित हैं।

*सख्त कार्रवाई के निर्देश*

उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड को निर्देशित किया कि कालका और पंचकूला उपमंडलों में संभावित अवैध खनन स्थलों पर सतत निगरानी और छापेमारी की जाए। अवैध खनन में शामिल वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

*पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई और नाके*

उपायुक्त ने पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर मुख्य प्वाइंट्स पर नाके लगाने और वहां वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए। साथ ही, संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर बनाकर उसकी प्रति उपायुक्त कार्यालय को भेजने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं कभी भी नाकों का निरीक्षण कर सकते हैं।

*जब्त वाहनों की पार्किंग के लिए समिति गठित*

अवैध खनन में जब्त किए गए वाहनों की पार्किंग की समस्या को देखते हुए उन्होंने एसडीएम कालका की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए। इसमें जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, माइनिंग अधिकारी और पुलिस विभाग का प्रतिनिधि सदस्य होंगे। यह समिति मामले का अध्ययन कर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपेगी।

*सितंबर में 34 वाहनों को जब्त किया गया, 14 लाख 80 हजार रूपये का जुर्माना वसूला और तीन एफआईआर भी दर्ज की गई*

बैठक में जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अप्रैल 2025 से सिंतबर 2025 तक जिला में अवैध खनन में संलिप्त 220 वाहनों को जब्त किया गया है। इसके अलावा 1 करोड 41 लाख 36 हजार 850 रूपये जुर्माना वसूला गया है और 8 एफआईआर भी दर्ज की गई है। वंही सितंबर 2025 में 34 वाहनों को जब्त किया गया। जिनसे 14 लाख 80 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया और 3 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।

इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह, माईनिंग इंस्पेक्टर अतुल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक मेहरा, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से रमिंद्र सिंह, सहायक जिला वन अधिकारी अनिता, इंस्पेकटर एसईएनबी दीप चंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com