अलर्ट : भारतीय वायु सेना की ओर से पाकिस्तान में घुसकर की गई जवाबी कार्रवाई के बाद

सिरसा:

पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना की ओर से पाकिस्तान में घुसकर की गई जवाबी कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने 12 विभागों को पत्र जारी करते हुए आपातकालीन स्थिति से निपटने का निर्देश दिया है।

सिरसा शहर देश की सुरक्षा की दृष्टि से सबसे अहम है क्योंकि भारतीय वायु सेना का सबसे अहम एयरबेस यहां स्थित है।

सन 1965 व 1971 में पाकिस्तान से हुई जंग में पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने सिरसा में बमबारी की थी।

ऐसे में जिला प्रशासन ने तमाम अहम विभागों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने को कहा है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार अलसुबह भारतीय वायु सेना के 12 विमानों ने पाकिस्तान सीमा में घुसकर कई आतंकी ठिकानों पर बमबारी करके उन्हें ध्वस्त कर दिया।

सुबह उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने अपने कार्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

इसके अलावा जिन अधिकारियों का हाल ही में तबादला हो गया था उन्हें रिलीव न करते हुए सप्ताह भर के लिए उन्हें सिरसा में तैनात रहने का निर्देश दिया गया।

गृह विभाग की ओर से सभी एयरबेस क्षेत्रों में तमाम आपातकालीन कदम उठाए जाने के निर्देश मिलने के बाद उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने तमाम विभागों को पत्र जारी कर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देेश जारी कर दिए।

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई की है।

मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर रखते हुए निर्देश दिए जाते हैं कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित उपकरण चालू अवस्था में रखें व अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्यवाही करने हेतु सुनिश्चित करें। 

ये विभाग रहें हर वक्त तैयार

जिन अहम 12 विभागों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है

उसमें पुलिस विभाग, बिजली निगम, जन स्वास्थ्य विभाग, उपमंडलाधीश कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी बीऐंडआर, रोडवेज विभाग, दूर संचार विभाग, नगर परिषद, अग्निशमन विभाग, रेलवे विभाग व नेशनल हाईवे विभाग शामिल हैं। 

उपायुक्त के निर्देेश पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है।

दवाइयों का स्टाक पर्याप्त मात्रा में है। सारे स्टाफ को आपातकालीन स्थिति के दौरान तुरंत अपनी ड्यूटी पर जुटाने का निर्देश है दिया गया है।

एंबुलेंस चालक 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। एनएचएम कर्मियों ने भी आश्वासन दिया है कि आपातकालीन स्थिति में उनकी सेवाएं स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगी।
– डॉ. विरेश भूषण, डिप्टी सिविल सर्जन, सिरसा।


0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply