*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अब शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणाÓ को 10 फरवरी तक बढ़ाया

सिरसा, 27 जनवरी।

For Detailed News-


हरियाणा सरकार ने ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणाÓ की अवधि 10 फरवरी तक बढ़ा दी है। साथ ही दुकानदारों को कुछ राहत देते हुए दुकानें और माल खोलने का समय शाम 6 से बढ़ाकर 7 बजे तक कर दिया गया है। अन्य पाबंदियां ज्यों की त्यों जारी रहेंगी। रात को 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों की संख्या पहले से ही तय मानक के अनुसार होगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से बुधवार शाम को जारी आदेशों में बताया गया कि प्रदेश में अब दुकानों को खोले जाने का समय शाम को 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। व्यापारी संगठन इसको लेकर कई दिन से रोष व्यक्त करते हुए सरकार को ज्ञापन देकर दुकानें खोलने का समय रात 8 बजे तक करने की मांग कर रहे थे। सरकार ने अब उनको एक घंटा अतिरिक्त समय देकर कुछ राहत दी है। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 व 60 के तहत कार्रवाई होगी।