अब रोबोट करेंगे सीवर मेनहोल की सफाई

गुड़गांव:निगम एरिया में मैनहोल की सफाई रोबॉट से की जाएगी।

पायलट प्रॉजेक्ट के तहत सीएम ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से इसकी शुरुआत की।

यह रोबॉट केरल के युवा इंजिनियरों ने तैयार किया है।

रोबॉट के नवीनतम वर्जन का इस्तेमाल करने वाला गुड़गांव उत्तर भारत का पहला नगर निगम बन गया है। 

इसके पुराने वर्जन का केरल और तमिलनाडु के कुछ नगर निकायों में परीक्षण किया जा चुका है। 

गुड़गांव उत्तर भारत का पहला नगर निगम है, जिसने बैंडीकूट 2.0 को अपने यहां लॉन्च किया है।

निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि एक मशीन मंगवाई गई है।

एक माह तक इसका विभिन्न जगहों पर ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद मशीन के लिए ऑर्डर दिया जाएगा। 

 बैंडिकूट 2.0 मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत और स्टार्ट अप इंडिया को भी आगे बढ़ाएगा।

मुख्यमंत्री ने बैंडीकूट 2.0 नामक इस रोबॉट की कार्यप्रणाली को देखा।

मैनहोल की सफाई करने के लिए यह एक अच्छा माध्यम है।

निगम अधिकारियों का दावा है कि रोबोट के नवीनतम वर्जन का इस्तेमाल करने वाला गुरुग्राम भारत का पहला नगर निगम बन गया है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply