अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सीईटी परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त ने गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव को जिला में सीईटी परीक्षा को सफलतापूर्वक व पारदर्शी ढंग से करवाने का दिया आश्वासन
पंचकूला, 25 जुलाई- गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुमिता मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा को लेकर पंचकूला की उपायुक्त व पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और प्रबंधों की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने परीक्षा को शांतिपूर्वक व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने का आश्वासन दिया।
एसीएस डाॅ सुमिता मिश्रा ने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीईटी को लेकर परीक्षार्थियों को सुखद अनुभव है और आने वाले दो दिनों में यह अनुभव और सुखद होने का अहसास हमें करवाना है। उन्होंने विशेषतौर पर बस स्टेंड पर साफ सफाई व शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा।
उपायुक्त ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि सीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पंचकूला जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में 6 स्थानों से यमुनानगर के लिए अभ्यर्थियों को ले जाने के लिए बसे रवाना होगी। इसके साथ ही बाहर से परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को सेक्टर-5 स्थित पंचकूला बस स्टेंड से फिडर बस सेवा के माध्यम से परीक्षा केंद्र में पंहुचाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर पंहुचने के बाद उम्मीदवारों को फीडर बस सेवा के माध्यम से उनके तय परीक्षा केंद्र तक निशुल्क पंहुचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा की गई है।
उपायुक्त ने एसीएस को बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है। दोनों दिन कोचिंग सेेंटर व फोटोस्टेट की दुकाने पूर्णतः बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए है।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एसीएस को परीक्षार्थियों कोयमुनानगर ले जाने के लिए बसों के शैड्यूल की जानकारी दी और साथ ही बताया कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को पंचकूला बस स्टेंड से फीडर बस सेवा के माध्यम से सेंटर तक पंहुचाया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने एसीएस को पुलिस सुरक्षा प्रंबधंो के बारे विस्तृत जानकारी दी और बताया कि बस स्टेेंड और सभी 11 रूटों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था कर दी गई ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति, जीएम रोडवेज सुखदेव, डिप्टी डीईओ सुमन चैधरी मोैजूद रही।