*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 3 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

जिलावासियों ने प्रशिक्षण का जमकर उठाया लाभ

For Detailed

पंचकूला, 18 जून उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज प्रातः 6 बजे से 7ः30 बजे तक परेड ग्राउंड, सैक्टर-5, पंचकूला में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर शिविर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूली छात्रों एवं इच्छुक जनसाधारण को प्रशिक्षण दिया गया।  

  प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिन, परेड ग्राउंड, सैक्टर-5, पंचकूला में जिला स्तर पर  जिला प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ,खेल विभाग के कोच व खेल विभाग के बच्चों, आयुष विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास आयुष योग विशेषज्ञा व पतंजली योग शिक्षकों द्वारा करवाया गया जिसमें जिलावासियों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया। तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचकासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com