हिंदी विभाग द्वारा लाकडाउन में पढ़ाई पर वेबिनार आज
चंडीगढ़. 23 अप्रैल। हिंदी विभाग के कही अनकही विचार मंच की ओर से शुक्रवार 24 अप्रैल 2020 को ऑनलाइन परिचर्चा (वेबिनार) का आयोजन किया
जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन से विभाग द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाली गतिविधियां बाधित हुईं थी लेकिन अब इसे शुरू करने का निर्णय हुआ है। उल्लेखनीय है कि पहले और तीसरे शुक्रवार को कही अनकही विचार मंच द्वारा परिचर्चा एवं दूसरे और चौथे शुक्रवार को मूवी क्लब का आयोजन किया जाता था। इस बार खासतौर से विद्यार्थियों को लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षण के संबन्ध में विभिन्न स्रोतों के विषय में जानकारी दी जाएगी। इस परिचर्चा का विषय ‘लॉकडाउन में पढ़ाई’ है। परिचर्चा में राजकीय महाविद्यालय दिग्गल, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश से सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनीता शर्मा और श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्री आनंदपुर साहिब से सहायक प्रोफेसर केवल कुमार वक्ता होंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!