State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

सीएमजीजीए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाते हुए गंभीरता से प्रयास करें।

सिरसा, 29 जनवरी।


               सीएमजीजीए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाते हुए गंभीरता से प्रयास करें। इसके अलाव पोक्सो एक्ट के तहत आने वाले मामलों पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई करें और गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सीएम विंडो पर कोई शिकायत लंबित न रहे, शिकायतों की तुरंत जांच करते हुए तुरंत कार्रवाई करें। अधिकारी ध्यान रखें कि शिकायतकर्ता से नम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उसकी शिकायत के संबंध में जरूरी कार्रवाई के बारे में संतुष्टï करें।


                डा. राकेश गुप्ता बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से पीसी पीएनडीटी, एमटीपी एक्ट, पोक्सो एक्ट, नशे पर प्रतिबंध, मुख्यमंत्री घोषणाओं, सीएम विंडो व सोशल मीडिया ग्रीवांसिज, महिला सुरक्षा, वन स्टॉप सेंटर, हरियाणा विजन जीरो, स्वच्छ सर्वेक्षण, प्रोपर्टी टैक्स मॉड्यूल, अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट, उच्च शिक्षा सुधारीकरण व सक्षम हरियाणा (शिक्षा) की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान, एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी आर्यन, सीएमजीजीए अनाहिता सागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


                डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि पीएनडीटी के तहत प्रदेश के सभी जिलों में गैर कानूनी रुप से चलने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्र तथा भ्रूण जांच करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये और कहा कि इस कार्य में ढिलाई बिल्कुल न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिलों में जिन अल्ट्रासाउंड केंद्रों को शो कॉज नोटिस जारी किए गए हैं उन पर तुरंत कार्यवाई कर रिपोर्ट भिजवाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों और उनके निपटान की समय-समय पर समीक्षा बैठक करते रहें तथा सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं को अधिकारी आपसी तालमेल के साथ निपटाएं।


   वीडियो कॉफ्रेंस में सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, जिला न्यायवादी दीपक लेगा, पीओआईसीडीएस डा. दर्शना सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!