*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

सिविल सर्जन के नेतृत्व में प्लान इंडिया टीम द्वारा जिला में टीबी की बीमारी के बारे में किया गया ब्यौरा

Chandigarh June 10, 2023

पंचकूला, 12 जून- सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार के नेतृत्व में प्लान इंडिया टीम द्वारा जिला में टीबी की बीमारी के बारे में ब्यौरा किया गया, जिसमें स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ मनोज त्यागी और जिला टीबी ऑफिसर डॉ मोनिका कौरा और अन्य सदस्य मौजूद रहे।


  इस संबंध मे ंजानकारी देते हुये जिला टीबी ऑफिसर डॉ मोनिका कौरा ने बताया कि सबसे पहले नई टीबी हट का ब्यौरा करवाया गया। इसके साथ साथ सभी टीबी इंडीकेटर्स की परफॉरमेंस रिपोर्ट बताई गयी और सभी टीबी इंडीकेटर्स की उपलब्धि रिपोर्ट्स पूरी पायी गयी। सभी टीबी के वर्कर्स का कार्य भी बहुत बढ़िया पाया गया। टीबी की लैब का ब्यौरा बहुत ही अच्छे तरीके  से करवाया गया। उसके बाद टीम ने टीबी ड्रगस्टोर पालीक्लिनिक सेक्टर-26, सीएचसी रायपुररानी टीयू के ड्रगस्टोर का ब्यौरा किया गया। इसके साथ साथ पीएचसी बरवाला में टीबी डीएमसी और टीबी की लैब का ब्यौरा भी प्लान इंडिया टीम द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com/