उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

सक्षम युवाओं की शतप्रतिशत तैनाती कर इनका करें व्यापक इस्तेमाल : उपायुक्त

सिरसा 27 जुलाई।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि विभाग सक्षम युवा योजना के तहत शतप्रतिशत युवाओं को भर्ती करें। सक्षम युवाओं का विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सर्वे कार्य में इस्तेमाल किया जाए। संबंधित विभागाध्यक्ष रोजगार अधिकारी के साथ तालमेल कर सक्षम युवाओं की विभाग में रखने की मांग भिजवाएं।

For Detailed News-


उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय के सभागार में सक्षम युवा योजना के तहत जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी से सुक्षम युवा योजना की प्रगति बारे विस्तृत जानकारी ली। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम निर्मल नागर, सिटीएम कुलभूषण बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि सक्षम युवा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाएं। अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाना ही इस योजना का मुख्य ध्येय है। सभी विभाग आवश्यकतानुसार सक्षम युवाओं की मांग को रोजगार विभाग को भिजवाएं। उन्होंने कहा कि सक्षम युवाओं से विभाग के अंतर्गत प्रदेश व केंद्र की विभिन्न योजनाओं के तहत सर्वे कार्य करवाया जा सकता है। इससे जहां अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा, वहीं योजनाओं को बेहतर व पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सक्षम युवाओं का इस्तेमाल एएनएम के साथ तैनाती करके जिला में जांच का कार्य करवा सकता है। इससे अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य टीम की पहुंच बढेगी और जांच का कार्य भी व्यापक रूप से होगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग भी सक्षम युवाआ का प्रयोग अपने विभाग में कर सकता है। सक्षम युवाओं को गांव में खेतों में बरसाती पानी की स्थिति की निगरानी कार्य में लगा सकते हैं। नशा मुक्ति अभियान में भी सक्षम युवाओं का सही से इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि एक सक्षम युवा पांच व्यक्तियों को भी चिन्हित कर उनका नशा छुड़वाता है, तो यह बहुत बड़ी उपब्धि होगाी। इसलिए संबंधित विभाग इस के लिए सक्षम युवाओं की अपने विभाग में भर्ती करें।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करना व बीमारी से बचाव के लिए उपायों की अनुपालना करवाना बहुत ही जरूरी है। इस कार्य में भी सक्षम युवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। बैंक व ई-दिशा केंद्रों पर सक्षम युवाओं की तैनाती कर कोरोना से बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जा सकती है। सक्षम युवा बैंक में लाइन में लगे लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करवा सकते हैं। इसी प्रकार चुनाव कार्यालय नये वोटर बनवाने, जन स्वास्थ्य विभाग जल शक्ति अभियान के तहत सर्वे करने, श्रम विभाग बाल श्रम रोकने, भट्ठों पर निगरानी आदि कार्यों के लिए सक्षम युवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।


29 को सायं तक दें सीएम घोषणा कार्यों की अपडेट रिपोर्ट :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित सीएम घोषणा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को अपडेट करें। अपडेट रिपोर्ट 29 जुलाई को शाम तक भिजवाई जाए। इससे संबंधित अधिकारी यदि इस कार्य में ढिलाई बरतता है तो उसके खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग में इस कार्य को देख रहे संबंधित अधिकारी या कर्मचारी को सीएम घोषणा कार्यों की अपडेशन के लिए सख्त हिदायत दें।