
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट द्वारा 23 से 29 नवम्बर 2025 तक प्रदर्शनी ग्राउंड, सेक्टर 34, चण्डीगढ़ में, शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होने वाली सात दिवसीय श्री राम कथा के प्रचार-प्रसार हेतु दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा चण्डीगढ़ के अनेक सेक्टरों में घर घर जाकर कथा कार्ड का वितरण कर निमंत्रण दिया गया है। ताकि हर व्यक्ति तक इस कथा का संदेश पहुँचे और वह इस कथा का पूर्ण लाभ उठा, अपनी अध्यात्मिक जिज्ञासा को शांत कर सके।

इस अवसर पर संस्थान की ओर से साध्वी मैथिली भारती जी ने बताया कि इस कथा के माध्यम से संस्थान भारतीय संस्कृति में निहित नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत है। हमारी सनातन संस्कृति के अनुसार, कथा केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि मानव जीवन की विविध समस्याओं के समाधान का मार्ग भी है। मानव जीवन अनेक उतार-चढ़ावों और चुनौतियों से भरा होता है। कई बार ऐसी परिस्थितियाँ आ जाती हैं जब व्यक्ति स्वयं कोई समाधान नहीं ढूँढ़ पाता। ऐसे में हमारे शास्त्र-ग्रंथ सहारा बन, हमारा मार्ग प्रशस्त करते हैं। यही कारण है कि कथा केवल कहानी नहीं, बल्कि जीवन जीने के अनेक गूढ़ रहस्यों का दैविक संग्रह है। हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा रचित ये साहित्य सदैव मानव कल्याण की भावना पर आधारित रहे हैं। और आगे होने वाली श्री राम कथा में दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की परम शिष्या विश्व विख्यात मानस मर्मज्ञ कथा व्यास साध्वी सुश्री श्रेया भारती जी ऐसे ही आत्मिक एवं जीवनोपयोगी रहस्यों को इस कथा के माध्यम से प्रकट करेंगी। अतः आप सभी भक्तजन इस पावन कथा में अवश्य आएँ और अपने जीवन को सार्थक करें।