*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

लोक अदालत के दौरान प्रदेश में 24407 लंबित मामलों का निपटान

पंचकूला, 12 मार्च-

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान प्रदेश में 24407 लंबित मामलों का निपटान किया गया है। 

विधिक सेवा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने ये जानकारी देते हुए बताया कि न्यायलयों में लंबित और प्रीलिटिगेशन के मामलों के निपटान के लिये समय समय पर लोक अदालत आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि मार्च मास के दौरान लगाई गई इस लोक अदालत में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 56315 केसों की सुनवाई की गई है। इनमें से 24407 केसों का मौके पर ही निपटान कर लिया गया है। इन मामलों में समझौता राशि के रूप में 48 करोड़ 14 लाख 86377 रुपये  की राशि वसूल की गई है। निपटाये गये मामलों में सिविल, अपराधिक, वैवाहिक विवाद, बैंक रिकवरी व अन्य अधिनियमों से संबंधि तमामले शामिल है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply