जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने की शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत

सिरसा 2 सितंबर।

स्वर्गीय वेद श्रीनिवास गोयल व रमेश कुमार के भाई स्वर्गीय मुलखराज गुलाटी के निधन पर किया शोक प्रकट


                 ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने आज शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों का हाल-चाल जाना है। इस दौरान उन्होंंने स्वर्गीय वेद श्रीनिवास गोयल व रमेश कुमार गुलाटी के निधन पर शोक व्यक्त भी किया। 


                 राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल सबसे पहले स्वर्गीय वेद श्री निवास गोयल व रमेश कुमार गुलाटी के निवास पर पहुंचें। यहां उन्होंने स्वर्गीय वेद श्रीनिवास गोयल व रमेश कुमार गुलाटी के भाई स्वर्गीय मुलखराज गुलाटी के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने स्वर्गीय वेद श्रीनिवास गोयल के परिजनों से उन द्वारा श्रीनिवास गोयल के साथ बिताए पलों के संस्मरणों को सांझा भी किया। 


                 तत्पश्चात प्रो. गणेशीलाल ने स्थानीय श्री हस्पताल के नजदीक मी एंड मॉम जर्नल स्टॉर का उद्धाटन किया। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल स्थानीय वाल्मीकि मौहल्ला में भी गए। यहां उन्होंने लोगों के साथ बातचीत कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर विधायक मक्खन लाल सिंगला, युवा भाजपा नेता मुनीष सिंगला, विनोद स्वामी, सुरेश कुमार वत्स, राकेश वत्स, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रमेश मेहता, मुकेश मेहता, मुनीष जिंदल, नवदीप गर्ग, हरभजन डाबर, तरुण गुलाटी, संदीप भाटिया, योगेश गर्ग, नानक कुमार, कर्मजीत सिंह, सोहन लाल सिंगला, रमेश गुलाटी, रणजीत सिंह, सरदारी लाल खट्टïर, कुलदीप वर्मा, विक्रम गुलाटी, गुलाब गुलाटी, नारायण दास चावला, दीपक कुमार, अशोक अंशु, पवन चावला, मनोज चावला, ओपी कथुरिया मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply