योग सोसायटी चंडीगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन डी.सी. मोंटसरी स्कूल मनीमाजरा में आयोजित किया गया
इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर जीते हुए 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया और 9 से 14 वर्ष की आयु के लड़कों में से जितेंद्र ने प्रथम स्थान और चंद्र देव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 9 से 14 वर्ष लड़कियों में से निशा ने प्रथम स्थान और मुस्कान रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 15 से 25 वर्ष आयु के पुरुषों की प्रतियोगिता में ईश्वर ने प्रथम स्थान और महेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और 15 से 25 वर्ष आयु की महिला प्रतिभागियों में से काजल ने प्रथम स्थान और ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी तेजपाल सिंगल में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ जस्टिस एस. एन. अग्रवाल रिटायर्ड जज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के द्वारा किया गया जिन्होंने आए हुए सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन को बहुत सराहा और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान की |
इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में कुमारी रितु मित्तल योगा स्पेशलिस्ट आयुष डिपार्टमेंट पंचकूला, श्रीमती अरुणा शर्मा महिला जिला प्रभारी पतंजलि चंडीगढ़ एवं श्री जनार्दन मौर्य जिला प्रभारी एमडीसी मनीमाजरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस उपलक्ष्य पर योग सोसायटी चंडीगढ़ के चैयरमेन श्री नविन जी तथा श्री प्रेम आहूजा, सूरत वालिया, उमेश नारंग, डॉ रोशन, आर आर पासी आदि प्रमुख प्रभारी के साथ -साथ प्रतिभागियों के अभिभावक उपलब्ध रहे |
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!