मौसम विभाग की चेतावनी – 11 जुलाई तक इन राज्यों में हो सकती है बहुत भारी बारिश
दिल्ली:
दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 8 जुलाई को बहुत तेज बारिश होने की संभावना है,भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा बुलेटिन देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों में भारी से बहुत ज्यादा भारी की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में दक्षिणपश्चिम मानसून के पहुंचने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश के दक्षिण जिलों और मध्य प्रदेश के उत्तरी जिलों में 9 और 10 जुलाई को भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान उत्तरपूर्वी राज्यों और पश्चिमी कोस्ट में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण एंड गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश दर्ज की गई है.
7 जुलाई- मौसम विभाग के मुताबिक, 7 जुलाई यानी रविवार को असम एंड मेघालय के कुछ जगहों पर भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. वहीं कोंकण एंड गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश एंड नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा केरल एंड माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ एंड दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एंड सिक्किम, छत्तीसगढ़ और बिहार में भारी बारिश हो सकती है।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!