मौलवी ने तलाकशुदा महिला को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर किया रैप
फतेहाबाद:
जिले के टोहाना शहर में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने ढाणी गिल्लावाली निवासी एक मौलवी पर झाड़ फूंक के माध्यम से इलाज के बहाने नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
महिला का आरोप है कि इसके बाद मौलवी लगातार पांच माह से उसे जान से मारने की धमकी देकर उससे दुराचार करता आ रहा है और बदनाम करने की धमकी देकर उससे रुपये भी ऐंठे। महिला की शिकायत पर मौलवी के खिलाफ केस दर्ज करके शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका कुछ समय पूर्व उसके पति से तलाक हो गया था। उसने बताया कि 4 साल पहले उसकी गिल्लावाली ढााणी निवासी मोहम्मद अली से जान पहचान हो गई थी जो झाड़ फूंक का काम करता था।
उसने बताया कि पति से तलाक के बाद वह बीमार रहने लगी थी और 4-5 माह पहले वह मौहम्म्मद अली उर्फ अली के पास झाड़ फूंक के माध्यम से ईलाज करवाने गई थी। मोहम्मद अली ने उसे अपने घर में उसे पीर का प्रसाद कहकर कुछ खाने को दिया, जिसके बाद उसे नशा हो गया और वह बेहोशी की हालत में चली गई।
आरोप है कि मौलवी ने उसके साथ मर्जी के बिना गलत काम किया। जब उसने गलत काम करने पर ऐतराज किया तो आरोपी ने कहा कि वो उसे पसंद करता है उसके बगैर रह नहीं सकता।
महिला के अनुसार बाबा ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वो उसे बदनाम कर देगा तथा जान से मरवा देगा। उसने बताया कि बाबा उससे कई बार डरा-धमकाकर गलत करता रहा तथा बदनाम करने की बात कहकर रुपये भी लेता रहा।
एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि पीडि़त महिला के बयान पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, नशीला पदार्थ खिलाने, ब्लैकमेल करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!