Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

मुख्यमंत्री घोषणाओं को लेकर नगर, योजनाकार एवं शहरी सम्पदा विभाग हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव ए के सिंह ने सीडीएलयू सिरसा के फैकल्टी हाउस में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली

सिरसा, 5 जुलाई। 


                  मुख्यमंत्री घोषणाओं को लेकर नगर, योजनाकार एवं शहरी सम्पदा विभाग हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव ए के सिंह ने सीडीएलयू सिरसा के फैकल्टी हाउस में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं बारे ग्राउंड स्तर पर स्थिति बारे अधिकारियों से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों  को मुख्यमंत्री घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए तत्परता से कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

For Sale


प्रधान सचिव ए के सिंह ने नगर परिषद, सिविल लाईन, विजिलेंस डिविजन, भाखड़ा वॉटर सर्विस मैकेनिकल के सब डिविजन व अन्य जगहों की विजिट की और निरीक्षण किया। उन्होंने विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करने के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ताकि लोगों को अविलंब जनसुविधाएं मिले। 
इस मौके पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, हिसार प्रशासक दिनेश, एसडीएम विरेंद्र चौधरी, डीआरओ राजेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग राजेश कुमार, ईओ एमसी अमन ढांडा, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएंडआर अजीत सिंह, डीआईपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply