IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में भाजपा की हाई लेवल की बैठक शुरू

रोहतक: 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा ने हाई लेवल की बैठक बुलाई।

शनिवार सुबह महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सभागार में बैठक शुरू हुई। 

बैठक में संगठन के पदाधिकारियों के साथ हरियाणा भाजपा के प्रभारी अनिल जैन, हरियाणा लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र, लोकसभा सह प्रभारी विश्वास सारंग, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित पूरा मंत्रिमंडल शिरकत कर रहा है। 

बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि पहले ही कुछ प्रत्याशियों के नाम हाईकमान को भेजे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।

अलबत्ता मंथन के बाद ही भाजपा के टिकटार्थियों की तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी।

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कई प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी पेश कर रह हैं।

रोहतक शहर के बाबा कपिल पुरी ने भी आज भाजपा की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, बाबा कपिल पुरी का शहर में आसपास क्षेत्र में काफी दबदबा है, इससे पहले बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालक नाथ के नाम को लेकर भी चर्चा चल रही थी। 

हालांकि बाबा बालक नाथ ने अलवर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

इसके अलावा पूर्व सेना अध्यक्ष दलबीर सुहाग, कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, बहादुरगढ़ से विधायक रमेश कौशिक सहित 10 प्रत्याशियों के नाम का पैनल तैयार किया गया है। 

यह भी माना जा रहा है कि रोहतक लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा हेवी वेट नेता को चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साफ कर चुके हैं कि रोहतक लोकसभा सीट जीतना उनका प्रमुख लक्ष्य है, करीब 8 घंटे चलने वाली इस बैठक में भाजपा प्रत्याशियों के नामों को लेकर अंतिम स्वरूप दिया जाएगा। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply