*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

भारत की संस्कृति के अनुरूप हो पत्रकारिता : प्रो. गणेशीलाल

सिरसा 2 सितम्बर।


सिरसा के 44वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मीडिया फाउंडेशन व अग्रिम मीडिया द्वारा गांव मौजदीन में स्थित युवराज फार्म हाउस में सिरसा स्मारिका विमोचन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ओडि़शा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सुनीता दुग्गल ने की जबकि राष्ट्रीय न्यूज चेनल के डिप्टी एडिटर सतेंद्र चौहान ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। मीडिया फाउंडेशन के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार बलजीत सिंह एडवोकेट व अग्रिम मीडिया अध्यक्ष कस्तूरी छाबड़ा ने बताया कि स्मारिका में सिरसा जिला से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां व नंबरों का प्रकाशन किया गया है। 


प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि मीडिया को भारत की संस्कृति के अनुरूप खबरे लगानी चाहिए, क्योंकि आज कल जो मीडिया में आगे निकलने की होड़ लगी है, उससे कहीं न कहीं भारतीय संस्कृति भी लुप्त होने लगी है। प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को उन खबरों को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिसका हमारी संस्कृति से सरोकार हो। आजतक के डिप्टी एडिटर एवं मुख्य वक्ता सतेंद्र चौहान ने कहा कि वर्तमान में पत्रकार की समाज में अहम् भूमिका है। उन्होंने कहा कि मीडिया का काम लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना होता है यानि यहां चैनल की भूमिका संदेशवाहक की हो जाती है। इसलिए चैनल ऐसी खबरों को प्राथमिकता देता है जो जनता से जुड़ी होती है। 


कार्यक्रम में भाई कन्हैया आश्रम से गुरविंद्र सिंह, प्रो. रविंद्र पुरी, हीरालाल शर्मा, चंद्रपाल योगी, सरबत दा भला महिला जिलाध्यक्ष सिमरन सिंह, हॉकी प्लेयर सविता पुनिया, कोच बलदेव सिंह, शुटिंग चैंपियन हर्ष बेनीवाल सहित अनेक संस्थाओं, पत्रकारों, चिकित्सकों व अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। मंच संचालन कस्तूरी छाबड़ा, अशोक गुप्ता व पत्रकार लाजपुष्प ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रो. गणेशीलाल के पुत्र युवा भाजपा नेता मनीष सिंगला, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम  बजाज, मीडिया फाउंडेशन महासचिव नवीन मल्हौत्रा, जिला सचिव हनुमान गोदारा, वरिष्ठ पत्रकार इंद्रमोहन शर्मा, संसार भूषण दिवाकर, विनोद स्वामी, सुरेंद्र वैदवाला, अमीरचंद मेहता सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।


इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, चंद्रपाल योगी, भाई कन्हैया गुरविंद्र सिंह, सर्वत्र दा भला ट्रस्ट से सिमरन जीत कौर, हॉकी प्लेयर सविता पुनिया के पिता, आज तक न्यूज चैनल के एडिटर सतेंद्र सिंह, कोच बलदेव सिंह, शुटिंग में तीन गोल्ड प्राप्त करने वाले हर्ष बेनीवाल को सम्मानित किया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply