Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

बाल फिल्म महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों दिखाई बाल फिल्मेंंं

सिरसा, 30 दिसंबर।


              जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बाल चित्र समिति के सौजन्य से सरकारी स्कूलों के 41 हजार 800 बच्चों को बाल फिल्में दिखाई जा चुकी है। ये फिल्में ज्ञानवर्धक, स्वच्छ वातावरण, देश-पे्रम व सामाजिक सद्भावना तथा आत्मविश्वास से जुड़े विषयों पर आधारित है।


              यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन जिला सिरसा के सातों खंडों में किया गया। बच्चों को बाल फिल्में दिखाने हेतु खण्ड  शिक्षा अधिकारियों को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि बाल फिल्म महोत्सव के तहत जिला के सभी सातों खंडों के सरकारी स्कूलों में शिक्षारत 41 हजार 800 बच्चों ने बाल फिल्में दिखाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बाल चित्र समिति, भारत द्वारा जिला के विभिन्न स्कूलों हेतू 150 बाल फिल्म शो स्वीकृत किए गये थे, लेकिन बच्चों के बाल फिल्मों के प्रति उत्साह को देखते हुये 348 बाल फिल्म शो नि:शुल्क दिखाये गये।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!