*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना व एनएफएसएस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ड्रा 27 को

सिरसा, 23 अगस्त।


                  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना व एनएफएसएस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ड्रा आगामी 27 अगस्त को प्रात: 11 बजे स्थानीय उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय के सभागार में निकाला जाएगा। 


                  यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला के किसानों द्वारा प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना के तहत बैटरी ऑपरेटिड स्प्रे पंप, पावर ऑपरेटिड स्प्रे पंप व सीड ड्रिल तथा एनएफएसएस स्कीम के तहत पावर कनापसक स्प्रयेर्स के लिए आवेदन किया गया था। उन्होंने आवेदनकर्ता किसानों से आह्वïान किया है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंच कर ड्रा की गतिविधियों में भाग लेना सुनिश्चित करें।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply