पात्र व्यक्ति 12 को 3 बजे तक बनवा सकते हैं वोट : डीसी
सिरसा, 11 अप्रैल।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों ने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है, वे 12 अप्रैल तक अपना वोट बनवा सकते हैं। जिन युवक व युवति की आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है और जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे अपना मत बनवाने के लिए संबंधित बूथ के बीएलओ के पास जाकर फॉर्म 6 भरकर अपना वोट बनवा लें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नए वोट बनवाने और अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए जिले का कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके ले सकता है। टोल फ्री नंबर पर मतदाता अपने बूथ से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकता है।
उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उन्हें अपना मत बनवाने के लिए और मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल एनवीएसपी पर जा कर ऑनलाइन अपना फॉर्म भी भर सकते हैं और इस प्रकार अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वही ंव्यक्ति वोट डाल सकेगा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!